अर्की के बखालग में एंबुलेंस रोड़ बंद करने पर एफ0आई0आर0 दर्ज।
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (26 दिसम्बर) पुलिस थाना अर्की के अंतर्गत अवैध निर्माण से जुड़ा एक मामला सामने आया है।
पुलिस में यह शिकायत ग्राम पंचायत बखालग की प्रधान रुपदेई पत्नी शंकर लाल, गांव बाहवां, डाकघर बखालग, तहसील अर्की (सोलन) के बयान पर दर्ज कर ली गई है।
शिकायतकर्ता के अनुसार गांव बाहवां के लिए अर्की भराड़ीघाट सड़क मार्ग से एक एंबुलेंस रोड ग्राम पंचायत बखालग द्वारा बनवाया गया था। इस सड़क से गांव के लोग अपना सामान तथा बीमार होने की अवस्था में ग्रामीण सड़क का इस्तेमाल एम्बूलेंस के लिए करते है।
शिकायतकर्ता के अनुसार उक्त सड़क पर अवैध क़ब्ज़ा करते हुए बाबू राम निवासी गांव बाहवां (बखालग) अपने मकान का निर्माण कर रहा है। उसने अपने मकान के लैंटर को आगे बढ़ा दिया है। उसके द्वारा सड़क को बंद करने तथा सड़क पर कब्जा करने के लिए एक लोहे का पोल सड़क के बीच गाड़ दिया गया है। जिससे गांव बाहवां के लिए एंबुलेंस व अन्य गाड़ियों का आना-जाना बंद हो गया है।
उधर पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।