
अर्की से वाया बनोह एम्स तक बस सुविधा देने की उठाई मांग
बाघल टाइम्स
जयनगर ब्यूरो (12 सितंबर) उपमंडल के पर्वतीय श्रैणी में बसे गांवो में हजारों की आबादी ने भी अपने दुर्गम क्षेत्र में बिलासपुर एम्स बस सेवा शुरु करने की मांग उठाई है।
स्थानीय जनता की इसी मांग को लेकर बलेरा वार्ड से बीडीसी सदस्य व यूथ कांग्रेस, प्रदेश सचिव शशिकांत ने हिमाचल पथ परिवहन निगम, प्रबंध निदेशक, शिमला को एक सामूहिक ज्ञापन दिया।
जिसमें अर्की से कुनिहार वाया बनोह, छयोड खड्ड, जघून, सारमा नम्होल से बिलासपुर एम्स तक बस सेवा शुरु करने की मांग रखी गई है।
गौरतलब है कि इन पर्वतीय गांवों में मरीजों को बिलासपुर स्थित एम्स अस्पताल जाने के लिए कोई बस सेवा नहीं है। यदि यह बस सेवा शुरु की जाए तो इस क्षेत्र के कर्मचारियों, स्कूल कालेज जाने वाले छात्रों व सैंकडो़ यात्रियों को बहुत सुविधा होगी।
शशिकांत ने बताया कि इस क्षेत्र की जनता कई महीनों से बिलासपुर एम्स बस सेवा चलाने की मांग कर रही है जिसका ज्ञापन पथ परिवहन निगम, प्रबंध निदेशक को दे दिया गया है।
उधर पथ परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक रोहन चंद ठाकुर ने जनता द्वारा रखी गई बस सेवा शुरु करने की मांग को लेकर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है।
