अर्की के यूआईटी बीटेक छात्र अजय, भुवनेश व बिलासपुर के दिशांक ने मिलकर बनाया सोलर ड्रायर
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (04 अगस्त ) हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के यूआईटी इलेक्ट्रीकल ब्रांच फाईनल वर्ष के तीन छात्रों ने एक ऐसा सोलर ड्रायर बनाया है जिससे फलों व सब्जियों को सुखाया जाता है।
विश्वविद्यालय के सहायक प्रोफेसर डा. संजय शर्मा एवं डा. मनीष कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि सोलर ड्रायर एक ऐसा यंत्र है जो सौर उर्जा तकनीक पर काम करता है। उन्होंने बताया कि इस यंत्र को तैयार करने वाले तीन छात्र हैं जिनमें अजय ठाकुर अर्की (ध्यानपूर) से हैं वहीं भुवनेश कुनिहार क्षेत्र से जबकि दिशांक शर्मा बिलासपुर के (मलोखर) से है।
उन्होंने बताया कि सोलर ड्रायर एक ऐसा यंत्र है जो सौर उर्जा तकनीक पर काम करता है। उन्होंने बताया कि इस यंत्र से फल व सब्जियों को विशेष तकनीक से सुखाया जाता है। इस तकनीक से सुखाने पर प्रोडक्टस छः महीने से ज्यादा समय तक सुरक्षित रहते हैं।
उन्होंने बताया कि बाजार में उपलब्ध यंत्र से इसे बिल्कुल अलग बनाया गया है। इस यंत्र पर सूर्य की किरणों का कोण बदल सकते है, जिसमें यंत्र की क्षमता को बढा़या जा सकता है। सोलर उर्जा को इलेक्ट्रिक उर्जा में एकत्रित करके रात को भी उपयोग में लाया जा सकता है। और ग्रीन एनर्जी को बढा़वा देने की दिशा में भी यह एक बडी़ उपलब्धि होगी।
उन्होंने बताया कि इस यंत्र को बहुत कम मूल्य में बनाया गया है। इस यंत्र को सरकारी स्टार्ट-अप योजनाओं में भी शामिल किया जा सकता है।
उधर यूआईटी के निदेशक प्रोफेसर अमरजीत सिंह द्वारा भी इस यंत्र की सराहना की गई है और भविष्य में छात्रों को जो सहायता होगी उसे प्रदान करने का प्रयास किया जाएगा।