अर्की काॅलेज में काॅमर्स के छात्रों को दिखाया गया केंद्रीय बजट 2024-25 का लाइव प्रसारण
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो : ( 23 जुलाई ) अर्की काॅलेज में वाणिज्य संकाय के विद्यार्थियों के लिए केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा वर्ष 2024-25 के लिए प्रस्तुत बजट का लाइव प्रसारण दिखाया गया।
इस बजट प्रक्रिया को दिखाने का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को बजट के प्रस्तुतीकरण के दौरान किस प्रकार की प्रक्रिया से गुजर जाता है। बजट किस प्रकार से आम नागरिकों के लिए लाभप्रद होगा तथा इस बजट में किस-किस प्रकार की छूट दी गई है।
काॅलेज प्राचार्या प्रोफेसर सुनीता शर्मा ने कहा कि कॉमर्स के विद्यार्थियों के लिए बजट प्रक्रिया का लाइव प्रसारण देखना अति लाभप्रद रहेगा।विद्यार्थी अपने अध्ययन के दौरान बजट प्रक्रिया से संबंधित सवालों को आसानी से समझ पाएंगे।
इस अवसर पर वाणिज्य संकाय के प्रोफेसर डॉ0 अरुण ठाकुर, प्रोफेसर संदीप कुमार शर्मा एवं प्रोफेसर पारुल बेरी के अतिरिक्त अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।