अंडर-14 राज्य स्तरीय बास्केटबाॅल प्रतियोगिता में जिला सोलन की गर्ल्स टीम विजेता तथा ब्वाॅयज टीम रही उप-विजेता।
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो : ( 27 नवंबर ) हिमाचल प्रदेश बास्केटबॉल संघ द्वारा सिरमौर के जी. एन. एम. पी. एस. विद्यालय पांवटा साहिब में अंडर-14 लड़के व लड़कियों की बास्केटबाॅल प्रतियोगिता आयोजित की गई।
इस प्रतियोगिता में हिमाचल के लगभग सभी जिलों व तीन संबद्ध यूनिटों के छात्र-छात्रा खिलाड़ियों ने भाग लिया।
जिला सोलन बास्केटबॉल संघ के महासचिव राज कुमार पाल ने बताया कि इस प्रतियोगिता में जिला सोलन की लड़कियों की टीम ने अपने खेल का उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीत कर पहला स्थान प्राप्त किया तथा लड़कों की टीम ने रजत पदक जीत कर दूसरा स्थान प्राप्त किया।
जिला सोलन की लड़कियों की टीम ने फाइनल मुकाबले में जी. एन. एम. पी. एस. सिरमौर को हराया तथा लड़कों ने ए. पी. एस. डगशाई को कड़ी चुनौती दी तथा उप-विजेता रहे।
सोलन की टीम के साथ गए पदाधिकारियों तथा प्रशिक्षकों जिनमें उमेश पाल, अमरदीप सिंह, जय ठाकुर तथा दिनेश सहित खिलाड़ियों का जिला सोलन बास्केटबाॅल संघ के प्रधान भारत भूषण भारद्वाज, राज मोहम्मद खान, संजय ठाकुर, हेमंत गुप्ता, भुवनेश्वर गुप्ता आदि ने उनका स्वागत किया तथा उन्हें इस उपलब्धि के लिए बधाई व शुभकामनाएं दी है।