पुलिस विभाग से मुख्य आरक्षी चन्द्र मोहन ने सिखाये आत्मरक्षा के गुर
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (24 जनवरी)रावमा विद्यालय माँझू मे छात्राओं को आत्मरक्षा के बारे में प्रशिक्षण दिया गया। जानकारी देते हुए विद्यालय प्रधानाचार्य विजय गुप्ता ने बताया कि यह प्रशिक्षण 10 दिनों तक चला।इस अवसर पर पुलिस विभाग की ओर से मानक मुख्य आरक्षी चंद्रमोहन कौशल ने आत्मरक्षा के गुर सिखाए। उन्होंने कहा कि इसका प्रयोग उचित समय आने पर ही करना चाहिए।
उन्होंने छात्राओं को बताया कि वह किसी भी आपातकालीन समय में पुलिस हेल्पलाइन 100नंबर पर तथा गुड़िया हेल्पलाइन1515 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं तथा पुलिस उनकी सुरक्षा के लिए सदैव तत्पर है।

कौशल ने बताया कि वह अपने आप को कभी भी कमजोर न समझें। इससे सामने वाले व्यक्ति का मनोबल बढ़ता है।
इस मौके पर प्रधानाचार्या ने छात्राओं को आत्म सुरक्षा के बारे में दिये गए टिप्स के प्रति अभ्यास करते रहने को सलाह दी । इस अवसर पर विद्यालय स्टाफ मौजूद रहा।
