कोटली गाँव में ग्रामीणों ने किया पौधारोपण
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (10 अगस्त) शनिवार को ग्राम पंचायत कोटली के गांव कोलका में एक पौधा मां के नाम तहत पौधरोपण किया किया गया।
जानकारी देते हुए ग्राम पंचायत कोटली के प्रधान यशपाल कश्यप ने बताया कि
इस मौके पर महिला मण्डल कोलका द्वारा विभिन्न प्रजातियों के करीब 40 पौधे लगाए गए। उन्होंने कहा कि पर्यावरण को बचाने के लिए तथा जंगली जानवरों से फसलों को बचाने के लिए आसपास के जंगलो मे पौधारोपण करना चाहिए।
इस अवसर पर महिला मण्डल प्रधान लता देवी, वॉर्ड सदस्य सावित्री देवी, रीना भारद्वाज, रमा ठाकुर, उमा ठाकुर, जगदीश, सत्या भारद्वाज, कांशी राम, तुलसी देवी, संतोष तथा महिलाओं सहित आस पास के ग्रामीणों ने भाग लिया ।