बाघल टाइम्स
शिमला ब्यूरो (26 नवम्बर) राजधानी शिमला में एक 21 वर्षीय युवक घर के बेडरूम में फंदे से लटका मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामला दर्ज कर लिया है तथा आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गदर पुत्र नानक चंद कृष्णानगर ने क्यों आत्महत्या की इसका अभी पता नहीं चल पाया है। शुरुआती जांच में पुलिस इसे आत्महत्या मानकर चल रही है। राजधानी शिमला के कार्ट रोड स्थित कृष्णानगर में यह घटना पेश आई है। 21 वर्षीय युवक गदर सबसे बड़ा बेटा था। पिता ने युवक का कमरा खटखटाया तो अंदर से काई जवाब नहीं मिला। इसके बाद परिजन कमरे की खिड़की का शीशा तोड़कर अंदर गए और युवक फंदे से लटका पड़ा था।

इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने निरीक्षण कर शव कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम कर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।
