शादी के बहाने ससुरालियों को चपत लगा गई नई दुल्हन, गहनों संग नकदी लेकर हुई फरार :मामला दर्ज
बाघल टाइम्स नेटवर्क
25 नवम्बर / पांवटा साहिब पुलिस थाना में शिलाई की एक महिला द्वारा ससुराल को धोखा देकर फरार होने का मामला दर्ज हुआ है। पीडि़त पक्ष ने पांवटा साहिब पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया है।


उधर पीडि़त पक्ष ने अपनी पहचान को गुप्त रखने की अपील की है।
जानकारी के अनुसार हरियाणा में लडक़े को वधु न मिलने पर उसकी शादी सिरमौर में हो रही थी, इसी दौरान हाथों की मेहंदी सूखने से पहले ही दुल्हन गहने और नकदी लेकर फरार हो गई। तो दुल्हन पक्ष के लोगों ने पांवटा पुलिस थाना में इसकी शिकायत दर्ज की । छानबीन से पता लगा कि महिला शादिशुदा है और दो बच्चों की माँ है।
पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो बच्चों की मां व एक दलाल को भी जांच में शामिल कर लिया है। बताया जा रहा है कि इस तरह का गिरोह सिरमौर क्षेत्र मे सक्रिय हो रहा है।
अंदाजा भी लगाया जा रहा है कि मुख्य सरगना यूपी का रहने वाला है। महिला पहले भी इस तरह की वारदातों को अंजाम देती आई है और पीडि़त परिवार ने सीसीटीवी फुटजे से महिला की शिनाख्त की है। हालांकि यह अभी साफ नहीं है कि गैंग ने परिवार से कितने की ठगी की है, लेकिन नकदी के अलावा आभूषण भी इस ठगी में भारी मात्रा में शामिल थे।
डीएसपी पांवटा साहिब रमाकांत ठाकुर ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।