बाघल टाइम्स
सोलन ब्यूरो (24 नवम्बर) कालका-शिमला मार्ग पर चिट्टे के साथ एक युवक और युवती को गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक युवक-युवती की दिसंबर में शादी के बंधन में बंधने वाले हैं और शादी की शॉपिंग के लिए दिल्ली गए थे ,जहां युवक के एक दोस्त ने उन्हें विदेशी नागरिक से मिलवाया और दोनों ने उससे चिट्टा खरीदा। इस बात का खुलासा दोनों ने पुलिस पूछताछ में किया है।
पुलिस के अनुसार चिट्टे के साथ गिरफ्तार युवक शिमला की तहसील चिड़गांव निवासी और युवती निवासी नेवरा अपनी शादी की शॉपिंग के लिए दिल्ली गए थे। यहां उन्होंने एक विदेशी नागरिक से चिट्टे की खरीद की।

इसके बाद दोनों चिट्टे के साथ प्रदेश के लिए रवाना हुए। इसकी भनक पुलिस को भी लग गई। पुलिस ने कालका-शिमला एनएच पर बड़ोग के समीप नाका लगाकर दोनों की गाड़ी को तलाशी के लिए रोका।

तलाशी लेने पर गाड़ी से 150.35 ग्राम चिट्ट बरामद किया गया। पुलिस के अनुसार जिले में अभी तक चिट्टे के मामले में पकड़ी गई यह सबसे बड़ी खेप है। पुलिस ने दोनों को कोर्ट में पेश किया। यहां से उन्हें पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।
मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस अधीक्षक सोलन वीरेंद्र शर्मा ने बताया कि दोनों से पूछताछ की जा रही है। प्रारंभिक पूछताछ में दोनों ने दिसंबर में अपनी शादी और शॉपिंग के लिए दिल्ली जाने की बात कही है। पूछताछ में कई अन्य गिरफ्तारियां होने की भी संभावना है।