विधान सभा चुनाव : पुलिस ने गश्त के दौरान पकड़ी 10 लाख की नकदी
बाघल टाइम्स
सोलन ब्यूरो (08 नवम्बर) जिला के दो अलग अलग थानों के चार क्षेत्रों से पुलिस ने गश्त के दौरान धर्मपुर और बद्दी में 10 लाख रुपये की नकदी पकड़ी है। पुलिस ने नकदी कब्जे में लेकर स्क्वायड टीम के सुपुर्द कर दी है।

जानकारी के अनुसार बद्दी पुलिस ने तीन लोगों से बीते रविवार को आठ लाख रुपये की नकदी पकड़ी है। पुलिस ने टोल बैरियर पर दो लाख, वर्धमान चौक पर साढ़े चार लाख और मानपुरा में डेढ़ लाख रुपये एक गाड़ी से बरामद किए हैं।पुलिस ने पकड़ी हुई नकदी को चुनाव आयोग की स्क्वायड टीम के सुपुर्द कर दिया है।

वहीं कालका-शिमला एनएच पर पुलिस ने धर्मपुर के समीप भी एक गाड़ी की जांच के बाद उससे दो लाख रुपये बरामद किए हैं। इस राशि के संबंध में गाड़ी चालक कोई भी जानकारी नहीं दे पाया। इसके बाद पुलिस ने कैश कब्जे में ले लिया है। डीएसपी प्रियंक गुप्ता , डीएसपी परवाणू प्रणव चौहान, ने इसकी पुष्टि की है।