बसंतपुर में पुरायणा गांव  के मकान में अचानक  भड़की आग से लाखों की संम्पति राख

बसंतपुर में पुरायणा गांव  के मकान में अचानक  भड़की आग से लाखों की संम्पति राख 

बाघल टाइम्स

अर्की ब्यूरो (03 फरवरी)सोमवार को ग्राम पंचायत बसंतपुर के पुरायणा गांव में दुर्गाराम के मकान में अचानक आग भड़क गई जिस कारण मकान मे रखी लाखों की सम्पति राख हो गई। आसपास के ग्रामीणों ने आग को बुझाने की कोशिश की लेकिन आग इतनी भड़क चुकी थी कि उसपर काबू पाना मुश्किल था जिसके पश्चात लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी तथा दमकल कर्मचारियों ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया। उधर सूचना मिलते ही प्रशासन की ओर से पीड़ित परिवार को 25 हज़ार की फौरी राशि दे दी गई।

 

जानकारी के मुताबिक सोमवार सुबह करीब 10:00 बजे दुर्गाराम पुत्र मस्त राम गांव पुरायणा के मकान के ऊपरले हिस्से में अचानक आग लग गई जिस कारण घर में रखी 25 हज़ार की नकदी समेत इमारती लकड़ी सहित लाखों की संपत्ति नष्ट हो गई। ग्रामीणों ने बताया कि घटना के दौरान घर पर कोई भी मौजूद नहीं था। गनीमत रही कि मकान से सटी गौशाला तक आग नहीं पहुंची अन्यथा भारी नुकसान हो सकता था

 

 

उधर सूचना मिलते ही तहसीलदार विपिन वर्मा ने पटवारी को मौके पर भेज कर पीड़ित परिवार को 20 हज़ार की राहत राशि दी तथा आगामी रिपोर्ट के आदेश दे दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!