बाघल टाइम्स नेटवर्क
09 दिसम्बर/ धर्मपुर थाना के अंतर्गत एक पंचायत के उपप्रधान पर नाबालिग से दुराचार का मामला दर्ज हुआ है। पुलिस ने पीड़िता के परिजनों की शिकायत के आधार पर आरोपी को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार धर्मपुर के साथ लगती एक पंचायत की नाबालिग के परिजनों ने पुलिस को शिकायत दी है कि संबंधित पंचायत का उपप्रधान जोकि पिछले छह माह से इसकी बेटी के साथ गलत काम कर रहा था। इस दौरान आरोपी ने उसे डरा भी रखा था, जिसके चलते उसकी बेटी ने यह बात काफी समय से उन्हे नहीं बताई। जब इस बात की जानकारी उन्हें मिली तो उन्होंने तुरंत इसकी शिकायत धर्मपुर थाने में दर्ज करवाई।

उधर, डीएसपी परवाणू प्रणव चौहान ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, और आरोपी उपप्रधान को हिरासत में ले लिया है।
