
सोलन धर्मपुर (सोलन) के समीप चिट्टे सहित पति-पत्नी और एक युवक गिरफ्तार।
बाघल टाइम्स
धर्मपुर ब्यूरो (21 जनवरी)कालका-शिमला एनएच पर धर्मपुर के पास पति-पत्नी के अलावा एक युवक से 11 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ है। पुलिस ने तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर चार दिन के पुलिस रिमांड पर ले लिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार धर्मपुर के समीप पुलिस गश्त पर थी। इस दौरान उन्हे सूचना मिली कि चंडीगढ़ की तरफ से दो युवक व एक महिला एक गाड़ी में धर्मपुर की ओर आ रहे हैं। जिनकी तलाशी लेने पर चिट्टा बरामद हो सकता है।

पुलिस ने सूचना के आधार पर धर्मपुर के समीप नाकाबंदी कर दी। जैसे ही गाड़ी धर्मपुर पहुंची तो उसे तलाशी के लिए रोका गया। जिसमें पुलिस ने 11 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। पुलिस ने गाड़ी में सवार कुशल कुमार निवासी गांव रिहाल डाकघर धुंदन तहसील अर्की, धीरज कुमार और उसकी पत्नी निवासी कसौली क्षेत्र को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है।

मामले की पुष्टि करते हुए एसपी सोलन गौरव सिंह ने बताया कि मामले की जांच के दौरान वारदात में संलिप्त गाड़ी को जब्त कर लिया है। तथा आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।