बाघल टाइम्स
बिलासपुर ब्यूरो (26 अक्तुबर) पुलिस थाना बरमाणा के अंतर्गत नाकाबंदी के दौरान दो व्यक्तियों से 46 मिलीग्राम चिट्टा बरामद कर गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार पुलिस ने हरलोग के बलोदर स्थान पर नाकाबंदी कर रखी थी। तभी हरनोड़ा की तरफ से आ रही कार को जांच के लिए रोका गया। कार में दो व्यक्ति सवार थे। पुलिस को देखकर कार में बैठे एक व्यक्ति ने अपने मुंह को छुपा लिया। शक होने पर पुलिस ने कार की तलाशी ली।
तलाशी के दौरान कार के डैशबोर्ड से 46 मिलीग्राम चिट्टा बरामद हुआ। आरोपियों की पहचान नीरज शर्मा, निवासी गांव द्रोह, डाकघर पिपली, तहसील बल्ह और अरुण भट्टी, निवासी जेल रोड, जिला मंडी के रूप में हुई है।

मामले की पुष्टि डीएसपी मुख्यालय राजकुमार ने की है।
