दानोघाट पंचायत के सुखण गाँव के युवक का कमरे में लटका मिला शव , मामला दर्ज

बाघल टाइम्स

अर्की ब्यूरो (30 जून) पुलिस थाना दाड़लाघाट के अंतर्गत दानोघाट पंचायत के सुखण गाँव के एक युवक का शव उसके कमरे में लटका मिला, प्रथम दृष्टय के अनुसार मामला आत्महत्या का बताया जा रहा है। 

उधर सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया तथा पोस्टमार्टम के पश्चात शव परिजनों को सौंप दिया है। 

 

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार वीरवार को मृतक के पिता बालकराम ने बताया कि 28 वर्षीय हेमराज इसका सबसे छोटा बेटा था।  जो पिछले एक हफ़्ते से कुछ मानसिक रूप से परेशान था।  बालक राम ने बताया कि मृतक हेमराज रात खाना खाने के बाद अपने कमरे मे सो गया । वीरवार  सुबह जब इसका लड़का कमरे से उठकर बाहर नहीं आया तो सुबह करीब आठ बजे इसके दामाद ने हेमराज के कमरे को देखा तो दरवाजा अन्दर से बन्द था।

इसके बाद दरवाजे को जोर का धक्का देने के बाद अन्दर से कुण्डी खुली व अन्दर देखा तो कमरे की छत मे पंखे की हुक से हेमराज अपने गले मे रौड़ की तार से फंदा लगाकर लटका हुआ था।

 

 बालक राम ने बताया कि बीते बुधवार को इसका दामाद राजेश तनवंर इनके घर आया था तथा हेमराज को चैक करवाने के लिए वीरवार को अस्पताल ले जाने की परिवार वालों  ने बात कही, लेकिन इससे  पहले ही   हेमराज ने आत्महत्या कर ली । उन्होंने बताया कि मृतक घर पर ही रहता था तथा अभी उसकी शादी भी नहीं हुई थी। 

 

 मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी प्रताप सिंह ने बताया कि युवक का शव पोस्टमार्टम करने के बाद परिजनों को सौंप दिया है तथा आत्महत्या का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!