बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (08 जून)विकासखंड कुनिहार के अंतर्गत एक पंचायत प्रधान और सचिव के बीच आपसी झगड़े को लेकर पुलिस थाना दाड़लाघाट में क्रॉस एफ आई आर दर्ज हुई है। मामला बीते मंगलवार का है जब पंचायत प्रधान सचिव व अन्य पंचायत प्रतिनिधि एक बैठक कर रहे थे।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत दानोघाट की प्रधान मन्जु ठाकुर निवासी गांव सेरगलोटिया डा0 दानोघाट (अर्की)ने पुलिस की लिखी शिकायत में बताया है कि 7 जून मंगलवार को इनकी पंचायत दानोघाट की मासिक बैठक थी। जिसमे सभी पंचायत सदस्य व उप प्रधान भी मौजूद थे। पंचायत सचिव तेजेन्द्र से जब इन्होने हाजरी रजिस्टर मांगने के पश्चात उसे चैक कर रही थी तो उसी दौरान सचिव तेजेंन्द्र ने इनके साथ गाली गलोच की व हाथापाई की व धक्का दिया और कहा कि आप क्या कर लेगें। आप इसकी हाजरी कैसे चैक कर रहे है।
इसी बीच उसने रजिस्टर भी छीना व हाथापाई की जब यह बाहर निकलने लगी तो इसका रास्ता रोका और बतमिजी की,जिस पर मामला दर्ज हुआ है


वंही दानोघाट पंचायत सचिव तेजिंदर वर्मा निवासी धरैल डा0 बथालंग (अर्की) ने शिकायत दी है कि 07 जून को ग्राम पंचायत दानोघाट मे मासिक बैठक थी, बैठक के दौरान पंचायत प्रधान मंजु देवी, उप प्रधान टेक चन्द, वार्ड सदस्य नीम चन्द, श्याम लाल, मालती देवी व मंजु देवी वार्ड सदस्य उपस्थित थे। सभी उपस्थित पंचायत पधाधिकारियों के द्वारा सचिव को पूर्व मे पूर्ण हो चुके कार्य के लिए मस्ट्रॉल जारी करने के लिए कहा गया।
सचिव द्वारा गलत कार्य करने के लिए मना की गई। पिछली बैठक मे भी पंचायत उप प्रधान के द्वारा तकनीकी सहायक व ग्राम रोजगार सेवक के सामने कम्प्यूटर व प्रिंटर फेंकने की कोशिश की गई थी। और बैठक के दौरान भी इन सभी पंचायत पधाधिकारियों के द्वारा सचिव से हाथापाई की गई तथा बार बार जान से मारने की धमकी दी जा रही है। इसके अलावा सचिव को कमरे मे बन्द करके हाथापाई की गई।
इसके बाद सचिव द्वारा तुरन्त ही बाहर निकलने की कोशिश करने पर दरवाजा अदंर से बंद कर दिया गया था।
मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी प्रताप सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों की शिकायतों के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है तथा आगामी कार्यवाही शुरू कर दी गई है।