दाड़लाघाट से लाखों के गहने और नकदी उड़ा ले गए चोर
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (19 जनवरी) पुलिस थाना दाड़लाघाट के अंतर्गत गांव स्यारी में लाखों के गहने व नकदी चोरी होने की शिकायत दर्ज हुई है।
पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार विद्या देवी पत्नी दिवान चंद निवासी गांव स्यारी ने पुलिस ने पुलिस दी शिकायत में बताया है कि मंगलवार रात को वह करीब 10:00 बजे घर का ताला लगाकर अपने घर के साथ बने नए मकान में सोने के लिए चली गई थी। जब वह सुबह उठकर अपने पुराने घर में गई तो पुराने घर का कुंडा टूटा हुआ था। जब घर के अंदर जाकर देखा तो सारा सामान बिखरा हुआ था और अलमारी खुली हुई थी उसमें रखे पुराने गहने और शादी के लिए बनाए हुए नए गहने और 25,000 रुपये नकद रखे थे।

महिला के अनुसार गहनों की कुल कीमत लगभग 12 लाख 74 हजार रुपये है। मामले की पुष्टि डीएसपी दाड़लाघाट संदीप शर्मा ने की है।