
दाड़लाघाट में 5.41 ग्राम चिट्टा हेरोइन के साथ 02 युवक गिरफ़्तार।
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो : ( 23 जनवरी ) पुलिस थाना दाड़लाघाट के अंतर्गत भराड़ीघाट में नशीले पदार्थ की तस्करी से जुड़ा एक मामला सामने आया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बिलासपुर की ओर से एक एक्सयूवी गाड़ी भराड़ीघाट की ओर आ रही है जिसे हरीश कुमार चला रहा है तथा चालक के साथ वाली सीट पर कुलवंत सिंह बैठा है। यदि इस गाड़ी की तलाशी ली जाए तो भारी मात्रा में हेरोईन चिट्टा बरामद हो सकता है।

जब पुलिस ने उस गाड़ी को रोक कर पुछताछ की तो चालक सीट पर बैठे युवक ने अपना नाम हरीश कुमार पुत्र , गांव नेरी दसेरन, डाकघर भराड़ीघाट, तहसील अर्की (सोलन) तथा चालक सीट के साथ आगे बैठे युवक ने अपना नाम व पता कुलवंत सिंह, , गांव दसेरन वाला, डाकघर भराड़ीघाट, तहसील अर्की (सोलन) बताया। इसके बाद जब इस गाड़ी न० एच०पी० 64बी-7824 की तलाशी ली गई तो गाड़ी से 5.41 ग्राम चिट्टा हैरोईन बरामद की किया गया।
पुलिस ने एनडी&पीसी की धारा 21, 29 के तहत मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है तथा मामले की छानबीन की जा रही है।
