बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (26 सितंबर) पुलिस प्रशासन द्वारा लोगों को ऑनलाइन ठगी से बचने के लिए समय-समय पर जागरूक किया जाता है बावजूद इसके भी लोग ठगी का शिकार हो रहे हैं । ताजा मामला दाडलाघाट थाना के अंतर्गत नवगांव के एक व्यक्ति के साथ घटित हुआ है जो पेट्रोल पंप के नाम पर करीब साडे 9 लाख गंवा बैठा ।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जयदेव ठाकुर पुत्र जीत राम गांव व डा0 नवगांव (अर्की सोलन ) ने शिकायत दी है कि वर्ष 2021 मे इसने रिलायंस कम्पनी का पैट्रोल लगवाने हेतू आन लाईन आवेदन किया था। इसके बाद27 जून .2022 को इसे इसके मोबाईल पर फोन आया जिसने इसे अपना नाम विजय कुमार बताया व कहा कि आपने जो पैट्रोल पम्प के लिये आवेदन किया था वह मंजूर हो चुका है जिसके लिये आपको A/C न0 448718210001026 पर 50 हज़ार – डालने पडेगे जिस पर जयदेव ने बीते 2. जुलाई को अपने बैंक खाते से उपरोक्त खाता मे 50 हज़ार NFT करवाये ।


फिर इसे मो0न0 91634-48660 से फोन आया जिसने अपने आप को रिलायंस कम्पनी का मैनेजर कहा और उसने इसके WHAT APP न0 पर पैट्रोल पम्प से सम्बंधित कागजात भेजे तथा इसे कहा कि आपको उपरोक्त बैंक खााते मे 2 लाख 75 हज़ार /-रू0 डालने होगे जिस पर पीड़ित ने उपरोक्त A/C न0 पर दिनांक 07 जुलाई को अपने बैंक खाते से NFT के माध्यम से 2 लाख 75 हज़ार डाले । फिर दिनांक 12 जुलाई को जमीन की दरुस्ति ( इनसपेक्शन) करने के लिए 97 हजार की राशि डालने के लिये कहा जो कि इसने उसी दिन बैंक में जमा कर दिए।
इसके उपरान्त दिनांक 16 जुलाई को पैट्रोल पम्प की एन ओ सी के लिए 4 लाख 95, हज़ार 5 सौ की डिमांड पर राशि बैंक में जमा कर दी
इसके पश्चात 18 जलाई को फिर 12, लाख 49 हज़ार उपरोक्त खाते में डालने को कहा जो कि इसने नही डाले तथा इसे आभास हुआ कि पैट्रोल पम्प लगवाने के लिये इसके साथ अन्जान लोगो द्वारा धोखाधडी की गई है। जो इसके साथ 9 लाख 17 हज़ार 500 रूपये की धोखाधडी की गई है।
उधर डी एस पी प्रताप सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।