गौशाला में अचानक भड़की आग , इमारती लकड़ी सहित लाखों का नुक्सान
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (29 नवम्बर) कुनिहार की एक गौशाला में आग लगने से लाखों का नुक्सान हो गया गनीमत रही कि जिस समय आग लगी गौशाला में कोई भी मवेशी बन्धा नहीं था।
जानकारी के अनुसार मंगलवार को ग्राम पंचायत कुनिहार के गांव भट्यून में रोशन लाल ठाकुर की गौशाला मे अचानक आग भड़क गई जिस कारण उसमे रखा घास व इमारती लकड़ी सहित अन्य सामान जलकर राख हो गया। हालांकि आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।

बताया जा रहा है कि जिस समय आग लगी तो घर के ज्यादातर सदस्य साथ लगते गाँव में एक शादी समारोह में गए थे और सोहन लाल ठाकुर और उनकी छोटी बहू ही घर पर थे । दोपहर बाद जैसे की रोशन लाल की बहू गौशाला से बाहर बंधे मवेशियों को चारा देने गई तो उस समय गौशाला से धुंआ उठ रहा था । उसने तुरंत इसकी सूचना अपने ससुर को दी इसके पश्चात आसपास के ग्रामीण इक्कठा हुए तथा आग पर काबू पाया ।

उधर कुनिहार ग्राम पंचायत के प्रधान राकेश ठाकुर ने बताया कि भटयून गांव में एक गौशाला में आग लगने की सूचना मिली थी। राजस्व विभागीय कर्मी के साथ मौके पर पहुंच कर नुकसान का आंकलन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार को हर संभव मदत करने का प्रयास किया जायेगा।