कार चालक को पास न देने के कारण उलझे दो परिवार चले लात घूंसे
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (14 नवम्बर) शिमला मंडी राष्ट्रीय राजमार्ग पर शालाघाट के समीप रविवार शाम दो गाड़ी चालक पास न देने के कारण आपस में बहस गए और बात हाथापाई से लात घूसों तक पहुँच गई। उधर पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शिमला के बालूगंज निवासी पुनीत पुत्र कर्मवीर ने पुलिस को लिखी शिकायत मे बताया कि वह गाडी में अपने माता पिता व छोटे भाई के साथ हमीरपुर से शिमला के लिए आ रहा था। जैसे ही वह अपनी गाड़ी को चलाता हुआ दानोघाट से आगे शालाघाट – कोलका लिकं सड़क के समीप पहुंचा तो पीछे से आ रही एक पी बी नंबर की गाड़ी जोकि उसके पीछे आते समय बार बार हॉर्न बजा रहा था ने उसकी गाड़ी से पास लिया और उसकी गाड़ी के आगे खड़ा कर दिया।

जैसे ही इसने अपनी गाड़ी को खड़ा किया और बाहर निकला तो उक्त गाड़ी चालक बहस करने लगा और इसके भाई के साथ मारपीट शुरु कर दी। इसके पश्चात जब पुनीत व उसके पिता उसके भाई को छुडाने लगे तो गाड़ी से एक अन्य व्यक्ति भी उसके पिताजी, भाई व उसके साथ मारपीट करने लगे और इसी दौरान पीछे से इऩ्ही के साथ आ रही एक आल्टो गाड़ी से भी कुछ लोग उतरे और उन्होने भी इसके व इसके पिताजी व इसके भाई के साथ मारपीट शुरु कर दी।

मामले की पुष्टि डी एस पी संदीप शर्मा ने की है।