बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (11अगस्त)पुलिस थाना अर्की के अंतर्गत पिता ने उसकी बेटी को ससुराल पक्ष द्वारा आत्महत्या के लिए उकसाने को लेकर शिकायत दी है पुलिस ने मायके पक्ष के बयान कलमबद्ध कर मामला दर्ज कर लिया है ।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार परषोतम निवासी गांव मयावण (शालाघाट) अर्की ने बताया कि उसके छोटे दामाद योगेश कुमार पुत्र बलदेव निवासी गांव लाम्हो (घनागुघाट) (अर्की) द्वारा उसकी छोटी बेटी ममता को शारिरिक व मानसिक रुप से तंग करने व सास द्वारा गाली गलौच करने तथा मानसिर रुप से परेशाने करने के कारण बीते बुधवार को आत्महत्या की है।

शिकायतकर्ता ने बताया कि इसकी बेटी ममता के चाचा/ससुर ने फोन करके सूचित किया कि इसकी बेटी ने सुसाईड कर लिया है। जिसके पश्चात वह अपने परिवारजनो के साथ गांव लाम्हो में अपनी बेटी ममता के घर पंहुचा । कमरे के अंदर जाकर देखा तो इसकी बेटी बिस्तर पर मृत अवस्था में पडी थी तथा उस के गले में एक गोल आकार का निशान पडा था तथा दो अन्य लाल निशान उसके (ठोडी) मुँह के नीचे थे । जो मुझे ऐसा विश्वास है कि इसकी बेटी ममता के पति द्वारा शराब पीकर तंग व मारपीट करने और सास द्वारा गाली गलौच करने तथा मानसिक रुप से परेशाने करने के कारण आत्महत्या की है।

मामले की पुष्टि डी एस पी प्रताप सिंह ने की है।