आंगनबाड़ी केंद्र में काम कर रही कार्यकर्ता की डंडों से पीटकर हत्या

आंगनबाड़ी केंद्र में काम कर रही कार्यकर्ता की डंडों से पीटकर हत्या

बाघल टाइम्स नेटवर्क

10 फरवरी/  जिला शिमला के ठियोग के अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्र ब्लग में काम कर रही कार्यकर्ता की डंडों से पीटकर हत्या करने का मामला दर्ज हुआ है।

 

जानकारी के अनुसार घटना आंगनबाड़ी केंद्र कोट वृत बल्ग की है। बीते गुरुवार को दोपहर करीब 12:00 बजे आंगनबाड़ी कार्यकर्ता रीना पत्नी बरिया राम निवासी गांव सांधल तहसील ठियोग आंगनबाड़ी सहायिका बिंदी देवी जो कि उनकी देवरानी भी है के साथ आंगनबाड़ी केंद्र में काम कर रही थी।

 

इसी बीच आरोपी राजेश निवासी बलैंया टयाली केंद्र में दाखिल हुआ और बिना कुछ कहे रीना पर डंडे से प्रहार करना शुरू कर दिया। बिंदी देवी के जोर-जोर से चिल्लाने के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे लेकिन उस समय तक महिला लहूलुहान होकर गिर पड़ी थी। इस दौरान आरोपी मौके से फरार हो गया । 

 

पंचायत प्रधान प्रियवंदा राणा ने घटना के कुछ ही देर बाद फागू चौकी में इस बारे में सूचित किया। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घटना स्थल से कुछ दूरी पर ही आरोपी को दबोच लिया। घायल अवस्था में महिला को आईजीएमसी शिमला ले जाया गया लेकिन यहां उपचार के दौरान गुरुवार शाम के समय उसने दम तोड़ दिया।

 

बताया जा रहा है कि आरोपी राजेश कुमार तेजधार हथियार से हमला करने के एक केस में तीन सजा काटकर 26 जनवरी को ही रिहा होकर आया था। पुलिस ने इस संबंध में हत्या का केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। इसके साथ ही हत्या से जुड़े तथ्यों को एकत्रित करना शुरू कर दिया है। बताया जा रहा है कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता का पति चंडीगढ़ में टैक्सी चालक का काम करता है। वह अपने पीछे दो बच्चों को छोड़ गई हैं। 

 

डीएसपी, ठियोग सिद्धार्थ शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस केस की गहनता से छानबीन कर रही है। 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!