बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (22 सितंबर)पुलिस थाना अर्की के अंतर्गत एक महिला आंगनवाड़ी कर्मचारी के साथ गाली गलौच तथा जान से मारने की धमकी को लेकर शिकायत दर्ज की गई है। पुलिस ने महिला की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार सुनीता देवी पत्नी राम चन्द निवासी गांव बसन्तपुर ने लिखित शिकायत में बताया है कि वह एक आंगनवाड़ी केंद्र में कार्यरत है।

इन दिनों इसकी ड्युटी निर्वाचन विभाग में बी0एल0ओ0 के रुप मे लगी है। इसी दौरान वह गांव कहड़ोग से परिवार के सदस्यों के आधार व फोन नम्बर ले रही थी। उसी समय उक्त गाँव का धनी राम शराब के नशे में धूत होकर वहाँ आ गया व इसक साथ गाली गलौच की व जान से मारने की धमकियां देने लगा। जिस पर मुकदमा दर्ज हुआ है।

मामले की पुष्टि डी एस पी प्रताप सिंह ने की है।