शिमला के ठियोग में लुढ़की पिकअप , 27 घायल

बाघल टाइम्स नेटवर्क

 23 जून/ शिमला जिले के ठ्योग में एक पिकअप जीप अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई पिकअप में सवार करीब 27 लोग घायल हो गए, घायलों का इलाज ठ्योग सिविल अस्पताल में किया जा रहा है जबकि गंभीर रूप से घायलों को शिमला के आई जी एम सी रेफर किया है। 

उधर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया तथा दुर्घटना की जांच की जा रही है। डीएसपी कमल वर्मा ने हादसे की पुष्टि की है।

 

 

 

जानकारी के अनुसार, शिमला से 30 किमी दूर ठियोग-हाटकोटी सड़क पर हरियाणा के झज्जर से रोहड़ू मंढोल की तरफ एक पिकअप जा रही थी कि अचानक खोल गली के पास सामने से आ रही एक गाड़ी से टकराने से बचने के लिए गाड़ी पत्थर के ढेर पर चढ़ गई और जीप पलटने के पश्चात सड़क से नीचे खाई में गिर गई और जिसमें सवार 25 लोग घायल हो गए।

 

इस दौरान वहां से गुजर रहे लोगों ने घायलों की मदद की और पुलिस को सूचना दी। बाद में पुलिस ने गाड़ी से घायलों को सिविल अस्पताल पहुंचाया बताया जा रहा है कि डॉक्टरों ने गंभीर 7 घायलों को शिमला आईजीएमसी अस्पताल रेफर किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!