
बाघल टाइम्स नेटवर्क
23 जून / राजधानी शिमला के माल रोड़ पर,स्कैंडल पॉइंट के नजदीक एक महिला व पुरुष के बीच किसी बात को लेकर कहासूनी हो गयी जो थोड़ी देर में झडप के बाद लात घूसों में बदल गई। मामला वीरवार सुबह 11 बजे के करीब बताया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार युवक के साथ महिला काफी बदसलूकी करते हुए हाथ और लातों से हमला कर रही थी बताया जा रहा है कि महिला ने कुछ पैसे उक्त व्यक्ति को देने थे । आज जब काफी समय बाद महिला मिली तो युवक ने उससे पैसों की मांग की। जिस पर महिला भड़क गई और पैसे देने के बजाय व्यक्ति पर हमला कर दिया।

फिलहाल पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लायी जा रही है।
