
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो(31 मई)पुलिस थाना अर्की के अंतर्गत एक व्यक्ति का रास्ता रोक मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज हुआ है।
पुलिस मिली जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता हरीश चन्द निवासी गांव गाहर डा0 बातल (अर्की) ने पुलिस को शिकायत पत्र दर्ज कर बताया कि बीती सोमवार रात वह अपने घर को जा रहा था तो इसके ही गाँव के 2 लड़को अनिल और नवीन ने इसका रास्ता रोक कर इसके साथ धकामुकी की तथा मारपीट की और इसे जान से मारने की धमकी दी।

डीएसपी प्रताप सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है तथा आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है ।
