बाघल टाइम्स नेटवर्क
23 फरवरी/ हिमाचल प्रदेश की तेरहवीं विधानसभा का 14वां सत्र आज से शुरू हो रहा है। सुबह 11 बजे प्रदेश के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर के अभिभाषण के साथ सत्र की शुरुआत होगी। जिसमें कुल 16 बैठकें होंगी। चार मार्च को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर इसमें बजट पेश करेंगे। यह वर्तमान सरकार का आखिरी बजट होगा। बजट सत्र के लिए सत्तारुढ़ भाजपा और विपक्षी दल कांग्रेस ने कमर कस ली है। दोनों विधायक दलों की बैठक पिछले कल यानी मंगलवार शाम को हो गई है।
इस सत्र में अन्य मुद्दों के अलावा कर्मचारियों के मसले छाए रहने की उम्मीद है। इसकी एक वजह यह है कि पे-कमीशन देने के बाद यह सत्र हो रहा है और ओल्ड पेंशन, आउटसोर्स और एसएमसी जैसे मसले अभी अनसुलझे हैं। ऐसे में सदन के बाहर और भीतर इस बारे में चर्चाएं होंगी। चुनावी वर्ष में विधानसभा के घेराव के कार्यक्रम भी ज्यादा होने की उम्मीद हैं।
वंही चुनावी साल में बजट के माध्यम से मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर चौंका भी सकते हैं। सरकार की कोशिश होगी कि हर वर्ग को खुश किया जाए।
