
18 April 2021
बाघल टाइम्स
पुलिस थाना अर्की में मारपीट को लेकर एक मामला दर्ज हुआ है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता तिंगड़ा पुत्र स्व सुंदर राम गांव व डाकघर मंज्याट ने अपनी शिकायत में कहा कि यह कबाड़ बेचने कुनिहार गया था जब यह शाम को अपने घर के ऊपर सड़क पर पहुंचा तो अजय कुमार उसके साथ गाली गलौच करने लगा । जब वह भागकर अपने घर चला गया तो अजय कुमार डंडा लेकर उसके कमरे में पहुंच गया व मारपीट शुरू कर दी जिससे उसकी टांग में चोट आई है ।
शिकायतकर्ता तिंगड़ा ने कहा कि जब वह चिल्लाया तो उसकी माता व भाभी ने अजय कुमार से उसे छुड़वाया । पुलिस ने बयान करता के अनुसार मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है। डीएसपी दाड़लाघाट प्रताप सिंह ने मामले की पुष्टि की है ।
