
15 April 2021
बाघल टाइम्स
हिमाचल प्रदेश आज प्रगति के पथ पर अग्रसर है तथा अनेक उपलब्धियां इस प्रदेश ने हासिल कर भारत में अपना नाम कमाया है। यह बात आज हिमाचल दिवस के मौके पर उपमंडल अधिकारी नागरिक विकास शुक्ला ने उपमंडल मुख्यालय के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय( छात्र) में कार्यक्रम के दौरान कहीं ।
उन्होंने कहा कि कोरोना जैसी वैश्विक महामारी का दूसरा चरण शुरू हो चुका है जिससे निपटने के लिए हम सभी को एहतियात बरतने की आवश्यकता है।
इससे पूर्व शुक्ला ने ध्वजारोहण किया तथा पुलिस टुकड़ी ने सलामी दी। इस मौके पर नगर पंचायत के सचिव अभिनव शर्मा उपाध्यक्ष महेंद्र गुप्ता , ए एस आई प्यारे लाल, परमिंदर वर्मा, मनीष शर्मा सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।
