
12 April 2021
बाघल टाइम्स
रावमापा डुमैहर की तीन छात्राओं प्रीति ,रिया व रोशनी ने एस सी ई आर टी सोलन द्वारा आयोजित एन एम एम एस परीक्षा 2020 की मैरिट सूची में स्थान बनाया है । विद्यालय प्रधानाचार्य नरेंद्र गुप्ता ने बताया कि छात्राओं को प्रतिवर्ष 12 हज़ार रुपये केंद्र सरकार द्वारा छात्रवृति प्रदान की जाएगी । उन्होंने कहा कि पिछले सात वर्षों से स्थानीय विद्यालय के रमेश अरोड़ा के मार्गदर्शन में इस विद्यालय में 25 छात्र-छात्राएं यह छात्रवृति प्राप्त कर चुकी हैं। स्कूल प्रबन्धक समिति के प्रधान कर्मचंद सहित सभी सदस्यों व स्कूल स्टाफ तथा रमेश अरोड़ा ने इन छात्राओं को उनकी इस उपलब्धि पर बधाई दी है ।
