
12 April 2021
बाघल टाइम्स
पुलिस थाना अर्की में मारपीट को लेकर क्रॉस एफ आई आर दर्ज हुई है । जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता कुंता देवी पत्नी दीपराम गांव पट्टा डाकघर जयनगर ने अपनी शिकायत में कहा कि जब वह पशुओं को चारा डालने के लिए गौशाला जा रही थी तो उसी दौरान उसकी देवरानी लता देवी पत्नी चैतराम आई व बिना किसी कारण के इसका रास्ता रोककर मारपीट करने लगी व जान से मारने की धमकी दी ।
वहीं दूसरी ओर शिकायतकर्ता लता देवी पत्नी चैतराम गांव पट्टा डाकघर जयनगर ने अपनी शिकायत में कहा कि जब वह गाय का दूध निकालने के आई तो कुंता देवी पत्नी दीपराम व दीपराम पुत्र नन्दूराम वहाँ पहले से ही मौजूद थे दोनों इसके साथ बहस करने लगे और फिर मारपीट शुरू कर दी ।
मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी प्रताप सिंह ने बताया कि दोनों महिलाओं शिकायत के अनुसार मामला दर्ज कर लिया है तथा आगामी कार्रवाई शुरू की जा रही है।
