
10 April 2021
बाघल टाइम्स
नगर पंचायत अर्की द्वारा दो जगहों पर चल रहे अवैध निर्माण को लेकर कार्यवाही की है। पंचायत सचिव अभिनव शर्मा ने वार्ड नम्बर 6 में बिना अनुमति के बनाए जा रहे दो अलग अलग व्यक्तियों के मकानो का कार्य रोक दिया है।
शर्मा ने बताया कि इन लोगों को निर्माण कार्य को लेकर अनापत्ति प्रमाण पत्र दिखाने को कहा गया था जिस पर इन्होंने कागज पेश नहीं किए तथा मकान का कार्य भी नहीं रोका। इसके पश्चात इन लोगों को दो , तीन मर्तबा नोटिस भी जारी किये थे ।
शुक्रवार को नप सचिव ने स्थानीय पुलिस को इसकी सूचना दी तथा पुलिस को मौके पर बुलाकर निर्माण कार्य रोका। उन्होने बताया कि एक व्यक्ति मकान की नींव तैयार कर रहा था जबकि दूसरा लेंटर डालने की तैयारी कर रहा था।
शर्मा ने बताया कि दोनों व्यक्तियों तथा ठेकेदार को निर्माण कार्य शुरु करने से पहले अनापत्ति प्रमाण पत्र सहित अन्य काग़जी कार्यवाही पूरी करने के आदेश दिए गए है।
