दराट से किया हमला मामला दर्ज

9 April 2021

बाघल टाइम्स
पुलिस थाना दाड़लाघाट में मारपीट के बाद गंभीर चोटें लगने पर मामला दर्ज हुआ है । जानकारी के अनुसार 4 अप्रैल को अर्की अस्पताल से चिकित्सक ने पुलिस थाना दाड़लाघाट को सूचना दी कि परमानन्द नामक व्यक्ति को भराड़ीघाट में मारपीट के संदर्भ मे इलाज के लिये अर्की अस्पताल में लाया गया है।उस सूचना के आधार पर सहायक उप निरीक्षक मदन सिंह अन्वेषणाधिकारी थाना दाड़लाघाट अर्की अस्तपाल पहुँचा जहाँ पर घायल परमानन्द पुत्र स्व राम सिंह गांव ताल डा सुझाईला ने अपने ब्यान में में कहा है कि उसकी शादी वर्ष 2017 में ज्योति नामक महिला के साथ हुई थी।जिसके साथ उसके एक महीने के अन्तराल में ही मतभेद हो गए थे।
उन दोनों के बीच मतभेद होने के कारण दोनों का वर्ष 2020 में पंचायत घनागुघाट में बाहमी फैसला हो गया था और वे दोनों अलग-2 रहने लगे थे।
लेकिन उसकी पूर्व की पत्नी ज्योति ने न्यायालय में घरेलू हिंसा का मामला दायर कर रखा था।जिस कारण ने ज्योति का वर्तमान स्थाई पता करने बारे कहा था।
ज्योति का स्थाई पता करने के लिए 03 अप्रैल को वह गांव भुरजनी डा भराड़ीघाट गया था।
जहां पर परमानंद के साथ सुरेश के भाई ने उल्टे दराट से मारपीट की।मारपीट से उसकी दोनों टांगो व बाजूओं में अन्दरूनी चोटें आई।
पुलिस ने आईपीसी की धारा 379,34 के तहत एफआईआर दर्ज हुई है।डीएसपी दाड़लाघाट प्रताप सिंह ठाकुर ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!