
9 April 2021
बाघल टाइम्स

बिजली विभाग द्वारा एक व्यक्ति की निजी भूमि में पेड़ों को काटने को लेकर एस डी एम विकास शुक्ला से शिकायत की है। शिकायतकर्ता कलीराम पुत्र स्वः बैशाखीराम निवासी दमोग (दाड़लाघाट) ने अपनी शिकायत में कहा है कि 05 अप्रैल 2021 को बिजली विभाग के कर्मचारियों द्वारा 3 फेस की लाईन बिछाते हुए हमारी निजी भूमि पर करीब 11 पेड़ों को बीच से काट दिया । जिनकी देखरेख उक्त व्यक्ति द्वारा 25 सालों की जा रही थी उन पेढों को विभागीय कर्मचारियों द्वारा बुरी तरह से काट कर गिरा दिया है।
शिकायत कर्ता ने कहा कि वह एक गरीब किसान परिवार से संबंध रखता हैं तथा अपनी जमीन व पशुओं के सहारे ही गुजर बसर करता है। लेकिन विभाग के कर्मचारियों ने उनकी सहमति के बिना 11 पेड़ काट दिए। जिनकी कीमत लगभग 2 से 3 लाख रूपये होगी।
उन्होंने कहा कि बिजली विभाग के कर्मचारियों द्वारा उनहे कोई सूचना नहीं दी गई। न ही मौके पर बुलाया गया। कली राम ने प्रशासन से गुहार लगाई है कि उनके नुकसान की भरपाई करवा कर न्याय दिया जाए।
एस डी एम विकास शुक्ला ने बताया कि इस संदर्भ में उन्हें शिकायत मिली है। निजी भूमी में पेढ किसने काटे हैं यह जांच का विषय है। इस बारे में पुलिस को जांच के आदेश दे दिए गए है।
