वी डब्ल्यू एस सी के सदस्यों व स्थानीय ग्रामीणों को जलीय गुणवत्ता बारे किया जागरूक ।

image

9 April 2021

बाघल टाइम्स

ग्राम पंचायत रौडी के गांव रौडी में जल मिशन के अंतर्गत जल की शुद्धता तथा गुणवत्ता जांचने हेतु जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर की अध्यक्षता पंचायत उपप्रधान व ग्रामीण पेयजल स्वच्छता समिति के अध्यक्ष जीतराम बिट्टू ने की।
इस अभियान में वी डब्ल्यू एस सी के सदस्यों व स्थानीय ग्रामीणों को जलीय गुणवत्ता बारे जागरूक किया गया ।
उपप्रधान जीतराम बिट्टू,पंचायत सदस्य व वी डब्ल्यू एस सी के कोषाध्यक्ष मदन शर्मा व हरदेव शर्मा ने एक टेस्टिंग किट के माध्यम से लोगों को जल की गुणवत्ता जांचने का प्रशिक्षण करवाया व साफ सफाई की। उप प्रधान जीतराम बिट्ट ने बताया कि गर्मी का मौसम आ रहा है अतः इस मौसम में पीने के लिए प्राकृतिक जल स्रोतों का ठंडा जल सभी ग्रामीण प्रयोग करते हैं।
ग्रामीणों की इसी जरूरत को ध्यान में रखते हुए बावड़ी के जल की गुणवत्ता का परीक्षण भी करवाया गया जिसमें उस जल की गुणवत्ता 8.5 सामान्य पाई गई।सभी ग्रामीणों ने बावड़ी में जमा हुए कचरे को बाहर निकालकर उसमें ब्लीचिंग पाउडर भी मिलाया गया ।
इस दौरान कार्यक्रम प्रबंधक ए सी एफ भूपेंद्र गांधी ने आश्वासन दिया कि पानी की बावड़ी के मुरम्मत सहित रखरखाव के जो भी कार्य होंगे उन्हें किया जाएगा।
इस मौके पर वी डब्ल्यू एस सी के कोषाध्यक्ष मदन शर्मा ,हरदेव शर्मा ,नानक बसेरा स्वयं सहायता समूह के प्रधान पूजा शर्मा ,कमला शर्मा ,कमलेश शर्मा ,कुंता शर्मा ,सुनीता शर्मा ,नीलम शर्मा ,शकुंतला देवी ,मीनाक्षी रानी ,कृष्ण चंद ,विनोद ,देवीचंद ,हेमंत ,रवि ,कमल ,अम्बुजा सीमेंट फाउंडेशन के कार्यक्रम प्रबंधक भूपेंद्र गांधी ,एचके शर्मा सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!