डीसीएम लैंड ऑफ गॉड्स स्कूल में राज्यत्व दिवस और गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (24 जनवरी) डीसीएम लैंड ऑफ गॉड्स स्कूल में राज्यत्व दिवस और गणतंत्र दिवस के अवसर पर विद्यालय परिसर में उत्साह, गर्व और देशभक्ति के माहौल में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पूरे विद्यालय में राष्ट्रप्रेम और राज्य की गौरवशाली संस्कृति की झलक देखने को मिली।
विद्यालय की प्रधानाचार्या रीना पांटा ने जानकारी देते बताया कार्यक्रम की शुरुआत राज्यत्व दिवस की विशेष सभा से हुई। इस दौरान विद्यार्थियों ने राज्य के महत्व, इतिहास और पहचान पर प्रकाश डालते हुए प्रेरणादायक भाषण प्रस्तुत किए। इसके बाद विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत राज्यत्व दिवस गीत ने सभी को भावविभोर कर दिया।
इसके उपरांत विद्यार्थियों ने संविधान, लोकतंत्र, एकता और राष्ट्रीय मूल्यों पर आधारित प्रभावशाली भाषण दिए। साथ ही देशभक्ति गीतों की प्रस्तुतियों ने पूरे वातावरण को देशप्रेम से भर दिया।
प्रधानाचार्या ने विद्यार्थियों और स्टाफ सदस्यों के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने विद्यार्थियों को अनुशासन, जिम्मेदारी और राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया।