दाड़लाघाट कॉलेज में आरकेएमवी बना चैंपियन, संजय अवस्थी ने किया सम्मानित
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो : ( 16 नवंबर ) राजकीय महाविद्यालय दाड़लाघाट में हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय इंटर कॉलेज महिला टेबल टेनिस चैंपियनशिप का समापन हो गया।
चैंपियनशिप के संयोजक डॉ. जय प्रकाश शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष कुल 08 कॉलेजों की टीमें इस प्रतियोगिता में शामिल हुई और कुल 16 मैच खेले गए। इस वर्ष एचपीयू मंडी व एचपीयू शिमला की चैंपियनशिप अलग-अलग रही।
कार्यक्रम के समापन सत्र में प्रतिभागी खिलाड़ी, खेल प्रशिक्षक, पीटीए सदस्य तथा विद्यार्थी विशेष रूप से मौजूद रहे, जिन्होंने पूरे आयोजन को ऊर्जा से भर दिया।
इस कार्यक्रम में स्थानीय विधायक संजय अवस्थी मुख्य अतिथि रहे। कॉलेज प्राचार्या डॉ. रुचि रमेश ने मुख्य अतिथि का स्वागत पुष्पगुच्छ, शॉल व स्मृति चिन्ह भेंट कर किया।
प्राचार्या ने अपने संबोधन में महिला खिलाड़ियों के कौशल व अनुशासन की सराहना करते हुए उन्हें निरंतर आगे बढ़ने के लिए भी प्रेरित किया।
विधायक संजय अवस्थी ने अपने प्रेरणादायी वक्तव्य में कहा कि एक क्रिकेट खिलाड़ी के रूप में वह बचपन से ही खेल-कूद प्रतियोगिताओं से जुड़े रहे है। उन्होंने खिलाड़ियों को खेलों में कैरियर की संभावनाओं और अनुशासन व निरंतर अभ्यास के महत्व के बारे में भी जागरूक किया। उन्होंने महिला क्रिकेट खिलाड़ियों का उदाहरण देते हुए बताया कि 21वीं शताब्दी महिलाओं की है और वर्तमान समय में महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है।
इस दौरान उन्होंने सभी टीमों से भी मुलाकात की। उन्होंने फाइनल में पहुंची राजकीय कन्या महाविद्यालय व राजकीय महाविद्यालय धर्मशाला की टीम में हुए मैच को भी देखा। फाइनल मैच को आरकेएमवी की खिलाड़ी अंजली कंवर व धर्मशाला महाविद्यालय की खिलाड़ी श्रुति जसवाल ने बेहद रोमांचकारी बनाया। इस मुकाबले में राजकीय कन्या महाविद्यालय की खिलाड़ियों ने विजयी खिताब जीता। राजकीय महाविद्यालय धर्मशाला व सेंट बीड्स शिमला रनर-अप रही। संजय अवस्थी ने विजेता टीमों को मेडल व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। इसके पश्चात ऑब्जर्वर व यूनिवर्सिटी ऑफिशियल को भी स्मृति चिन्ह से मुख्यतिथि ने सम्मानित किया। संजय अवस्थी ने प्राचार्या डॉ. रुचि रमेश व टीचिंग, नॉन-टीचिंग स्टाफ को प्रतियोगिता के सफल आयोजन पर बधाई दी।
इस प्रतियोगिता में पर्यवेक्षक के रूप में डॉ. जितेंद्र ठाकुर व ऑफिशियल के रूप में अभय लखनपाल व भूपेंद्र वर्मा मौजूद रहे।