लोकतंत्र की मजबूती में पत्रकारों का योगदान अविस्मरणीय : सुरेंद्र शर्मा
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो 15 राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर बाघल प्रेस क्लब अर्की में पत्रकारिता के महत्व और उसके सामाजिक दायित्वों को रेखांकित करते हुए एक सरल लेकिन सार्थक संदेश जारी किया गया। क्लब के संरक्षक सुरेंद्र शर्मा ने सभी पत्रकारों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रेस दिवस केवल औपचारिकता नहीं, बल्कि पत्रकारों के समर्पण, साहस और निष्पक्ष कार्य-शैली को सलाम करने का दिन है।
उन्होंने कहा कि पत्रकारिता समाज का दर्पण है, जहाँ सही सूचना, संतुलित दृष्टिकोण और जनभावनाओं का सम्मान सबसे बड़ी जिम्मेदारी होती है। पत्रकार अपने कलम के माध्यम से न केवल घटनाओं को सामने लाते हैं, बल्कि समाज को दिशा देने का कार्य भी करते हैं। उन्होंने कहा कि आज के दौर में मीडिया की भूमिका और भी व्यापक हो गई है, ऐसे में पत्रकारों को निडर होकर सत्य के पक्ष में खड़े रहना चाहिए।
सुरेंद्र शर्मा ने स्थानीय पत्रकारों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि बाघल क्षेत्र में पत्रकार निरंतर जनसमस्याओं को उजागर कर शासन-प्रशासन तक पहुँचा रहे हैं, जिससे आम लोगों की आवाज़ मजबूत होती है। उन्होंने उम्मीद जताई कि आगे भी पत्रकारिता जनहित को सर्वोपरि रखते हुए निष्पक्ष और ईमानदार रूप में अपनी सेवाएं देती रहेगी।
उन्होंने प्रेस क्लब के सभी सदस्यों को राष्ट्रीय प्रेस दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि लोकतंत्र की मजबूती में पत्रकारों का योगदान अविस्मरणीय है और समाज उनके प्रति हमेशा आभार महसूस करता है।