दशकों से मनाया जाने वाला बाल दिवस मेला आपसी भाईचारे का प्रतीक : कश्यप
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो/मेले समाज को एकता और उत्सव के सूत्र में बाँधते हैं और प्राचीन सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण में अहम भूमिका निभाते हैं। यह बात ग्राम पंचायत पलोग के मांजू गांव में आयोजित दो दिवसीय बाल दिवस मेले के समापन पर ब्लॉक कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सतीश कश्यप ने कही! उन्होंने कहा कि बाल दिवस मेला मांझू कई दशकों से मनाया जा रहा है जो आपसी भाईचारे का प्रतीक है।
कश्यप ने अपने संबोधन में मेला कमेटी सहित ग्रामीणों को मेले के सफल आयोजन की बधाई दी तथा सभी स्थानीय समस्याओं को विधायक से मिलकर प्राथमिकता के साथ हल कराने का आश्वासन दिया। उन्होंने विधायक संजय अवस्थी की ओर से मेला कमेटी को 11,000 रुपये देने की घोषणा भी की।
इस मौके पर मेला कमेटी ने उन्हे शॉल, टोपी और स्मृतिचिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
इससे पूर्व स्थानीय ग्राम पंचायत प्रधान नरेंद्र कुमार ने मुख्यातिथि के समक्ष शिमला–मांजू रात्रि बस सेवा को सुचारु से चलाने की मांग की। कहा कि पिछले माह विधायक संजय अवस्थी से प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की थी बावजूद इसके बस सेवा अभी भी नियमित नहीं हो पाई।
इस अवसर पर स्थानीय विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की गई
मेले के दौरान कबड्डी प्रतियोगिता भी आयोजित हुई, जिसमें हिम अकादमी नमहोल जिला बिलासपुर ने मांजू टीम को पराजित किया।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत रोहांज–जलाना की प्रधान सुनीता गर्ग, नगर पंचायत अर्की की पूर्व प्रधान सीमा शर्मा, पार्षद निर्मला देवी और विनय वशिष्ठ विशेष रूप से उपस्थित रहे।