नवीन झाल्टा ने संभाला डी एस पी दाड़लाघाट का कार्यभार
बाघल टाइम्स
अर्की (15 नवम्बर) दाड़लाघाट में नए डीएसपी नवीन झाल्टा ने कार्याभार संभाल लिया है। जिला शिमला के रोहढू क्षेत्र से संबंध रखने वाले नवीन झाल्टा इससे पूर्व स्टेट बिजलेंस के अलावा किन्नौर में भी बतौर डीएसपी अपनी सेवाएं दे चुके हैं।
कार्यभार संभालने के बाद उन्होंने कहा कि क्षेत्र में चिट्टा सहित अन्य नशे के सौदागरों पर नकेल कसी जायेगी जिसके लिए पुलिस थाना और चौकियों में अधिकारियों व स्टाफ को चुस्त दुरुस्त कर नशा माफिया को जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाएंगे।
उन्होंने क्षेत्र के लोगों तथा संस्थाओं से पुलिस के सहयोग का भी आवाहन किया है।
उन्होंने कहा कि उपमण्डल में दो बड़े उद्योगों के चलते ट्रेफिक व्यवस्था को भी सुधारेंगे।
बता दे इससे पूर्व संदीप शर्मा यहाँ डीएसपी के पद पर तैनात थे जिनका अब शिमला के लिए स्थानांतरण हुआ है।