दाड़लाघाट के बांजण गांव में 2,00,000 के गहनें व नकदी चोरी।
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो : ( 06 नवंबर) पुलिस थाना दाड़लाघाट के अंतर्गत इलाके में एक क घर से गहने व नकदी चोरी होने का मामला सामने आया है।
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस में इस मामले की शिकायत दीना नाथ पुत्र स्वर्गीय माठुराम शर्मा गांव बांजण तहसील अर्की (सोलन) द्वारा की गई कि इनके बेटे जयन्त शर्मा की शादी तय थी, जिसके लिए इनके घर मे पेंट का काम ब्रह्मा कुमार पेंटर ठेकेदार के माध्यम से कमलेश और दीपक पटेल को पेंट करने हेतु लगा रखा था।
बीते 19 सितंबर को वह अपनी पत्नी के साथ निजी कार्य से दाड़लाघाट गये थे तथा घर पर ये दोनों पेंटर पेंटिंग का काम कर रहे थे। वह और उसकी पत्नी जब घर लोटे तो दीपक पटेल उसके पास आया और कहा कि उसके गांव में उसका घर गिराया जा रहा है और अचानक उसे गांव जाना है। इस ब्रह्मा कुमार ठेकेदार ने 2000 रुपये देने को कहा और उसने उसे 2000 रुपये गूगल-पे पर पेमेंट किए। जब उसने अपना अलमारी का लॉकर खोला तो पाया कि उसमे से उसकी पत्नी का एक मंगल सुत्र, एंक सेट कान के कांटे तथा एक मर्दाना अंगुठी के साथ तकरीबन 1,00,000 रूपये गायब है।
यह बात उसने ब्रह्मा कुमार पेंटर तथा कमलेश को बताई और दीपक पटेल से भी पुछने को कहा। दीपक इस बारे में टालमटोल करने लगा। उसने जब उसके साथी पेंटर कमलेश से पूछा तो उसने बताया कि दीपक पटेल पेंट करते समय बार-बार निचली मंजिल मे जा रहा था और उसी समय पिछले दरवाजे से अंदर घुसकर चोरी को अंजाम दिया होगा।
वह शादी मे व्यस्त होने की वजह से थाने में नहीं जा सका। उपरोक्त पेंटर दीपक पटेल ने इसके घर की निचली मंजिल मे पिछले दरवाजे से अंदर घुसकर लॉकर से यह चोरी की है। उन्होंने पुलिस से उसके विरूद्ध कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है। उन्होंने चोरी हुए गहनों की कीमत लगभग 1,00,000 रुपये और चोरी हुए रुपयों की राशि 1,00,000 रुपये दोनों को मिलाकर लगभग 2,00,000 रुपये की चोरी की गई है। जिस पर पुलिस द्वारा बीएनएस, पीएस में प्रयुक्त धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया।
मामले की पुष्टि डीएसपी संदीप शर्मा ने की है।