क्षितिज राजपूत ने जिला स्तरीय अंडर-14 एथलेटिक्स प्रतियोगिता में डिस्कस थ्रो में जीता रजत पदक
जिला सोलन की टीम का बनेंगे हिस्सा
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (16 अक्तुबर)उपमण्डल अर्की के कुनिहार में सम्पन्न हुई जूनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता में ग्राम पंचायत बसंतपुर के युवा खिलाड़ी क्षितिज राजपूत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए रजत पदक अपने नाम किया। यह जानकारी प्रशिक्षक संजीव ने दी।
उन्होंने कहा कि क्षितिज ने बेहतरीन तालमेल और संतुलन का प्रदर्शन करते हुए डिस्कस थ्रो प्रतियोगिता में दूसरा स्थान हासिल किया। क्षितिज का चयन राज्यस्तरीय अंडर-14 एथेलिटिक्स प्रतियोगिता के लिए हुआ है, इसमें वह ज़िला सोलन की टीम का हिस्सा बनेंगे।
संजीव ने कहा कि क्षितिज ने इस प्रतियोगिता के लिए काफी मेहनत की थी। क्षितिज ने न सिर्फ स्कूल का नाम रोशन किया बल्कि पूरी प्रतियोगिता में जबरदस्त जोश और संतुलन बनाए रखा। उनका यह प्रदर्शन स्कूल के अन्य खिलाड़ियों के लिए प्रेरणादायक है।
उन्होंने कहा कि क्षितिज के परिवार में इस सफलता से खुशी की लहर है। उनके परिवार ने कहा कि क्षितिज ने बहुत मेहनत और अनुशासन के साथ तैयारी की थी।
बॉक्स – क्षितिज ने अपनी सफलता का श्रेय अपने कोच और परिवार को देते हुए कहा कि मेरे कोच संजीव सर ने हमेशा मेरा हौसला बढ़ाया है।