राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय डुमैहर ने जीता स्वर्ण पदक ।
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (15 अक्तुबर)राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बारोटीवाला में 11 अक्टूबर से 13 अक्टूबर तक आयोजित छात्रों की जिला स्तरीय अंडर -14 खेलकूद प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय डुमैहर (अ) के छात्रों ने अपने खेल का शानदार प्रदर्शन करते हुए बास्केटबॉल में प्रथम स्थान प्राप्त करके स्वर्ण पदक जीता।
विद्यालय के डी पी ई राज कुमार पाल ने बताया कि इस प्रतियोगिता में डुमैहर विद्यालय के कुल 06 छात्रों ने भाग लिया । इनमें से प्रिंस ठाकुर ,पारस ठाकुर, यतीश कुमार ,सुमित कुमार तथा रोहित कुमार का चयन राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के लिए हुआ है। जहां ये छात्र जिला सोलन का प्रतिनिधित्व करेंगे। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता इसी महीने हिमाचल प्रदेश स्कूल क्रीड़ा संघ द्वारा मंडी में आयोजित की जाएगी । इसी विद्यालय के पांच छात्रों जिसमें आयुष पाल, हिमांशु ठाकुर तथा तपश ठाकुर का बास्केटबॉल में व नमन ठाकुर तथा पीयूष शर्मा का हैंडबॉल में अंडर-19 राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है। यह राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता इसी माह के अंत में ऊना में आयोजित की जाएगी। विद्यालय के प्रधानाचार्य अरुण कुमार ,समस्त विद्यालय स्टाफ व विद्यालय प्रबंधन समिति के सभी सदस्यों ने स्थानीय विद्यालय के विजेता खिलाड़ियों , राज्य स्तर के लिए चयनित सभी 10 छात्रों तथा विद्यालय के शारीरिक शिक्षा शिक्षक राज कुमार पाल व नागेश शर्मा को इस उपलब्धि के लिए बधाई व शुभकामनाएं दी है।