लोहारघाट में उप तहसील का उद्घाटन, लग से सून सड़क को 8.04 करोड़ स्वीकृत, भियूंखरी स्कूल को 20 लाख की घोषणा

लोहारघाट में उप तहसील का उद्घाटन, लग से सून सड़क को 8.04 करोड़ स्वीकृत, भियूंखरी स्कूल को 20 लाख की घोषणा।

बाघल टाइम्स

अर्की ब्यूरो : ( 22 सितंबर ) अर्की विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत क्यार कनैता में आज विधायक संजय अवस्थी ने उप तहसील लोहारघाट का उद्घाटन किया।
इस कार्यक्रम के दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए संजय अवस्थी ने कहा कि लोहारघाट उप तहसील के आरम्भ होने से क्षेत्र की ग्राम पंचायत कोहू, सौर, क्यार कनैता, मलौण, जयनगर, भिंयूखरी व लग सहित अन्य गांव के लगभग 12 हजार लोग लाभान्वित होंगे। उन्होंने कहा कि उप तहसील के शुरू होने से जहां लोगों को राजस्व कार्यों में सहायता मिलेगी वहीं उनके धन और समय की बचत भी होगी।
उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत भिंयूखरी के गांव सनोग व कुसरी के लिए पेयजल व सिंचाई योजनाएं स्वीकृत करवा दी गई है।
उन्होंने कहा कि लगदाघाट से सूण मार्ग के निर्माण के लिए लगभग 8.04 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत हो चुकी है। इसका कार्य शीघ्र ही आरम्भ कर दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि जाबल-मनलोगकलां से जयनगर मार्ग के पुनः निर्माण के लिए लगभग 31 करोड़ रुपए की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट उच्च स्तर पर भेजी जा चुकी है।
उन्होंने भिंयूखरी स्कूल में दो कमरों के निर्माण के लिए 20 लाख रुपए की राशि देने की घोषणा की।
विधायक ने इस अवसर पर लोगों की समस्याएं सुनी और इनके शीघ्र निपटारे के अधिकारियों को निर्देश दिए।
इस अवसर पर जिला परिषद नालागढ़ की उपाध्यक्ष कमलेश कंवर, ग्राम पंचायत क्यार कनैता के प्रधान रघुराज पराशर, ग्राम पंचायत भिंयूखरी की प्रधान राम प्यारी, ग्राम पंचायत मलौण की प्रधान गोदावरी, ग्राम पंचायत क्यार कनैता की उप प्रधान नीलम ठाकुर, कांग्रेस पार्टी के सतीश शर्मा, रमेश ठाकुर, जगन्नाथ शर्मा, बीडीसी सदस्य गीता राम, तहसीलदार नालागढ़ हुसन चन्द चौधरी, नायब तहसीलदार लोहारघाट मदन कौशिक, नायब तहसीलदार रामशहर राजेन्द्र ठाकुर सहित विभिन्न विभागों अधिकारी व ग्रामीण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Follow us on Social Media
error: Content is protected !!