कुनिहार के जाडली में 1.624 किग्रा. अफीम, 1.622 किग्रा. चरस के साथ व्यक्ति गिरफ्तार।
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो : पुलिस थाना कुनिहार के अंतर्गत इलाके में नशा तस्करी से जुड़ा मामला सामने आया है।
पुलिस को गुप्त सूत्रों से सूचना मिली कि धनीराम उर्फ गल्लु पुत्र स्व. तिक्खुराम गांव जाडली तहसील अर्की (सोलन) सुबाथु –कुनिहार सड़क पर जाडली के पास दीपक भोजनालय एण्ड होमस्टे चलाता है। यदि धनीराम के भोजनालय, होमस्टे व रिहायशी मकान की तलाशी ली जाए तो भारी मात्रा में चरस व अफीम बरामद हो सकती है।

यह सूचना मिलते ही पुलिस ने जाडली पहुंचकर धनीराम के रिहायशी मकान की तलाशी ली तो प्लास्टिक के लिफाफों में 1.622 किलोग्राम चरस बरामद की गई। धनीराम (गल्लू) को अपने रिहायशी मकान में 1.624 किलोग्राम अफीम व 1.622 किलोग्राम चरस रखने के अपराध में एनडीपीएस की धारा 18, 20 के तहत पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी को पुलिस हिरासत में चार दिन का रिमांड मिला है। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।
मामले की पुष्टि एसपी सालन गौरव सिंह ने की है।
