हिमाचल होमगार्ड ने कोटली (अर्की) में मनाया राष्ट्रीय खेल दिवस
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो : ( 29 अगस्त ) हिमाचल प्रदेश गृह रक्षक विभाग द्वारा आज ग्राम पंचायत कोटली में राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया गया।
इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश गृह रक्षक 11वीं बटालियन सोलन द्वारा विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया जिसमें पंचायत कोटली यशपाल कश्यप ने मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया।
इस दौरान वालीबाल, बैडमिंटन रस्साकशी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। वॉलीबॉल की प्रतियोगिता हिमाचल प्रदेश गृह रक्षक विभाग व सीडी वालंटियर के बीच हुई। यह मुकाबला तीन सेटों का हुआ, जिसमें गृह रक्षक विभाग ने यह प्रतियोगिता 2-1 से जीत ली। इसके अलावा रस्साकशी के तीन सेट हुए जिसमें सीडी वालंटियर विजेता रही।
इस अवसर पर बीटीसी इंचार्ज कोटली योगेंद्र गौतम, हिमाचल प्रदेश गृह रक्षक 11वीं बटालियन सोलन श्याम लाल शर्मा, कोटली पंचायत वार्ड सदस्य राम प्रकाश रावत, वार्ड सदस्य जगदीश ठाकुर, मस्तराम भाटिया, राकेश कुमार, केशव राम ठाकुर, बालक राम, बैंड मास्टर तेज लाल सहित गृह रक्षक विभाग स्टाफ मौजूद रहे।
