आदिकालीन शिव तांडव गुफा कुनिहार में 28 जुलाई को लगेगा भंडारा।
बाघल टाइम्स
कुनिहार ब्यूरो : ( 27 जुलाई ) उपमंडल के कुनिहार स्थित प्राचीन शिव तांडव गुफा में श्रावण मास के द्वितीय सोमवार, 28 जुलाई को शंभू परिवार एवं गुफा विकास समिति के सौजन्य से भव्य धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
समिति अध्यक्ष राम रतन तंवर व उपाध्यक्ष अमरीश ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि 28 जुलाई को हर सोमवार की भांति इस सोमवार को भी सुबह ब्रह्म मुहूर्त में भगवान शिव का पूजा-अर्चना, यज्ञ और आहुति की जाएगी। इसके पश्चात भोले बाबा को प्रसाद अर्पित कर सभी भक्तों के लिए विशाल भंडारे की शुरुआत की जाएगी।

इस अवसर पर समिति द्वारा विशेष आयोजन किया जा रहा है। शिव गुफा में दोपहर 2 बजे से भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा, जिसमें मां भद्रकाली नवदुर्गा संकीर्तन मंडल पार्टी सोलन द्वारा शिव भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी।
भक्तिरस में डूबी इस संध्या में क्षेत्रवासी एवं श्रद्धालु शामिल होकर पुण्य अर्जित करेंगे।

शंभू परिवार व गुफा विकास समिति ने समस्त प्रदेशवासियों व शिव भक्तों से निवेदन किया है कि अधिक से अधिक संख्या में पधार कर भोले बाबा का पूजन करें, भजन संध्या में भाग लें और प्रसाद ग्रहण कर शिव कृपा के भागी बनें।