पलोग (अर्की) के कार्तिक शर्मा ने भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा में हासिल किया दूसरा स्थान।
बाघल टाइम्स
शिमला ब्यूरो ( 27 मई ) अर्की उपमंडल की पलोग पंचायत के गाँव पलोग के कार्तिक शर्मा ने भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा में सफलता हासिल की है।
भारतीय संस्कृति ज्ञान परिषद द्वारा 2024-25 में आयोजित भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा में कार्तिक शर्मा सुपुत्र राकेश शर्मा ने दूसरा स्थान हासिल किया है।

शिमला में आयोजित पारितोषिक पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्यातिथि तकनीकी शिक्षा, व्यावसायिक एवं औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री राजेश धर्माणी द्वारा मैडल व पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया।
कार्तिक शर्मा शिशू शिक्षा निकेतन वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय टुटू में 10वीं कक्षा का छात्र है।
